Gujarat Exclusive > राजनीति > असम में कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, लगाया अवसरवाद की राजनीति का आरोप

असम में कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, लगाया अवसरवाद की राजनीति का आरोप

0
422

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे सियासी पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं. Assam election rally JP Nadda

असम विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. अभी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के बोकाखाट में चुनावी सभा को संबोधित किया था.

लेकिन आज चुनाव में पार्टी के लिए सियासी माहौल तैयार करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष असम पहुंचे हैं. Assam election rally JP Nadda

असम में चुनावी रैली को जेपी नड्डा ने किया संबोधित Assam election rally JP Nadda

असम के डिब्रूगढ़ में होने वाली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने कहा कांग्रेस ने असम की सभ्यता को चोट पहुंचाई है.

कांग्रेस पार्टी ने असम की सुरक्षा को कभी तरजीह नहीं दी, इसलिए यहां परेशानियां बढ़ती गई. Assam election rally JP Nadda

लेकिन पिछले 5 साल में सर्बानंद सोनोवाल की सरकार आई तो असम की तस्वीर बदल दी गई.

कांग्रेस ने असम की सभ्यता को चोट पहुंचाई Assam election rally JP Nadda

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमे तय करना है कि क्या हम असम की संस्कृति की रक्षा करेंगे या बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व में जिस तरह से समाज को बांटने की कोशिश हो रही है, उसका साथ देंगे.

इस बात को हमे तय करने की ज़रूरत है. कांग्रेस पार्टी के हाथी के दांत दिखाने के ओर है और खाने के ओर है.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले यहां कांग्रेस ने 15 साल राज किया. बोडोलैंड आंदोलन के दौरान 2,155 लोग मारे गए थे. 2,084 लोग सुरक्षा कर्मी मारे गए थे.

1,300 लोगों का अपहरण हुआ था. भाजपा आई तो बोडो आंदोलन समझौते में बदल गया और उनके विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं. Assam election rally JP Nadda

इस मौके पर नड्डा ने कहा भाजपा पार्टी का मतलब है विकास. कांग्रेस पार्टी का मतलब है अंधकार. अगर अंधकार चाहिए तो कांग्रेस की तरफ देखना है.

विकास चाहिए तो प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने है और भाजपा को लाना है. Assam election rally JP Nadda

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-tirath-singh-rawat-corona-infected/