Gujarat Exclusive > राजनीति > असम: चुनावी रैली में बोले PM मोदी, कांग्रेस झूठे घोषणा पत्र बनाने की आदी हो गई

असम: चुनावी रैली में बोले PM मोदी, कांग्रेस झूठे घोषणा पत्र बनाने की आदी हो गई

0
471

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. Assam election rally PM Modi

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम बोकाखाट में चुनावी सभा को संबोधित किया वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी असम में आज पार्टी के लिए माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहीं हैं. Assam election rally PM Modi

चुनावी रैली में कांग्रेस पर हमलावर PM मोदी Assam election rally PM Modi

असम के बोकाखाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब ये तय हो गया है-असम में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

असम में दूसरी बार NDA और भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी. इतना ही नहीं पीएम ने कहा कांग्रेस राज में असम के सामने सवाल था कि असम को लूटने से कैसे बचाएं?

NDA के सेवाकाल में आज असम पूरे सामर्थ्य के साथ नई बुलंदियों को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है. Assam election rally PM Modi

कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टेविटी कैसे बढ़े?.

कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी Assam election rally PM Modi

असम पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं.

असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं. इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है.

पीएम ने आगे कहा आपको याद रखना है- कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी. कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी. कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी. Assam election rally PM Modi

कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी. कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी. कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी.

असम बोकाखाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा BJP के नेतृत्व में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है.

लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है वो चाहे कैसे भी मिले.

असल में कांग्रेस का खज़ाना अब खाली हो गया है उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए. Assam election rally PM Modi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-attack-on-thackeray-government/