Gujarat Exclusive > राजनीति > असम में विपक्ष पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- नॉर्थ-ईस्ट के सम्मान के लिए हम प्रतिबद्ध

असम में विपक्ष पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- नॉर्थ-ईस्ट के सम्मान के लिए हम प्रतिबद्ध

0
771

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. चुनाव से पहले आज गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम के दौरे पर हैं.

असम पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि असम में 15 सालों तक कांग्रेस की सरकार थी बावजूद इसके विकास क्यों नहीं हुआ? Assam Electoral Rally Rajnath Singh

असम तीन चुनाव सभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह Assam Electoral Rally Rajnath Singh

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सोनोवाल सरकार ने विकास के मामले में जो कामयाबी हासिल की है. वह कांग्रेस अपने 15 सालों के लंबे शासनकाल में क्यों नहीं कर पाई.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के मान-सम्मान के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. Assam Electoral Rally Rajnath Singh

संगीत क्षेत्र के जाने-माने सम्राट भूपेन हज़ारिका जी को किसी ने सम्मानित नहीं किया, उन्हें भारत रत्न के साथ सम्मानित करने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया है.

नॉर्थ-ईस्ट के सम्मान के लिए हम प्रतिबद्ध- राजनाथ सिंह Assam Electoral Rally Rajnath Singh

असम पहुंचे रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि असम में 2016 के पहले 15 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही.

कांग्रेस के लोग फिर आपसे वोट मांग रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि 15 वर्षों तक हमने असम में आपको सरकार चलाने के लिए पूरा समर्थन दिया लेकिन उसके बावजूद आपने असम का विकास क्यों नहीं किया. Assam Electoral Rally Rajnath Singh

विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि त्रिपुरा में हमारी सरकार बन गई है, अब असम, बंगाल में भी बनने जा रही है.

त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल के बॉर्डर बांग्लादेश से लगते हैं. यहां BJP की सरकार बन जाएगी तो बांग्लादेश से भारत आने वाले अधिकांश रास्ते ब्लॉक कर देंगे.

जिससे बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में नहीं आ पाएंगे. Assam Electoral Rally Rajnath Singh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-33/