Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गणतंत्र दिवस पर असम में 4 ग्रेनेड धमाके

गणतंत्र दिवस पर असम में 4 ग्रेनेड धमाके

0
332

गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम में ग्रेनेड के जरिए 4 धमाके किए गए हैं. तीन धमाके डिब्रूगढ़ जिले और एक चरायदेव जिले में हुआ. डिब्रूगढ़ जिले के ग्राहम बाजार में एक धमाका हुआ, जबकि दूसरा धमाका एटी रोड पर गुरूद्वारा के पास हुआ हैं. हालांकि अभी तक इन धमाकों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैं.

धमाकों में ULFA-I का हाथ

इन धमाकों के पीछे यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ओफ असम (इंडिपेंडेंट) यानी उल्फा-आई का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. इन संगठन ने गणतंत्र दिवस पर हड़ताल का आह्वान किया था और लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह से दूर रहने को कहा था. संगठन ने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर लोग घरों से बाहर न निकलें और किसी समारोह में हिस्सा न लें.

असम के डीजीपी भास्‍कर ज्‍योति महंत ने इन विस्‍फोटों पर कहा, ‘हमें डिब्रूगढ़ में विस्‍फोट की सूचना मिली है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इन विस्‍फोटों के पीछे कौन लोग शामिल हैं।’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/what-is-the-meaning-of-the-words-written-in-the-preamble-of-the-constitution-of-india/