पूर्वोत्तर के दो राज्य असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद के बीच मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ हत्या की साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद असम और मिजोरम के बीच चल रहे सीमा विवाद की आग अब और ज्यादा भड़क गई है. मुख्यमंत्री के अलावा 6 अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. Assam Mizoram border dispute
दरअसल 26 जुलाई को दोनों राज्यों के बीच हुए सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में असम के 6 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. मिजोरम ने असम पर आरोप लगाया था कि सीमा विवाद की शुरुआत असम की ओर से हुई है. असम की ओर से पहली फायरिंग की गई , जिसके बाद मिजोरम पुलिस ने जवाब दिया. इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह से घिर गई है. Assam Mizoram border dispute
असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शांति की अपील की है. इस अपील के बाद अब हिंसा प्रभावित इलाकों में एक असहज शांति बनी हुई है. इतना ही नहीं किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पांच कंपनियों को सीमा पर तैनात किया गया है. Assam Mizoram border dispute
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-126/