Gujarat Exclusive > देश-विदेश > असम-मिजोरम सीमा विवाद, साझा बयान जारी कर कहा- बातचीत से सुलझेगा मामला

असम-मिजोरम सीमा विवाद, साझा बयान जारी कर कहा- बातचीत से सुलझेगा मामला

0
125

पूर्वोत्तर के दो राज्य असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है. दोनों राज्यों के बीच आज होने वाली एक अहम बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी कर बातचीत के जरिए सीमा विवाद को हल करने की कोशिशों पर जोर दिया गया है. इस बैठक के बाद हालात को सामान्य बनाने के लिए असम सरकार की ओर से जारी उस एडवाजरी को भी वापस लेने पर सहमति बनी है जिसमें मिजोरम की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी. Assam-Mizoram dispute important meeting

बॉर्डर पर तनाव कम होगा Assam-Mizoram dispute important meeting

असम-मिजोरम के कुछ नेता और आला अधिकारियों की मौजूदगी में होने वाली बैठक में फैसला लिया गया कि सीमा विवाद को बातचीत के लिए शांति से सुलझया जाए. बैठक के बाद असम और मिजोरम ने एक संयुक्त बयान जारी किया. बयान में कहा गया है, दोनों सरकार इस बात पर सहमत है कि गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्रियों के द्वारा तनाव को कम करने की बात कही थी उसको आगे बढ़ाएंगे. राज्य की सीमा पर तनाव कम होंगे और बातचीत के रास्ते विवाद को सुलझाएंगे. Assam-Mizoram dispute important meeting

गौरतलब है कि 26 जुलाई को दोनों राज्यों के बीच हुए सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में असम के 6 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. मिजोरम ने असम पर आरोप लगाया था कि सीमा विवाद की शुरुआत असम की ओर से हुई है. असम की ओर से पहली फायरिंग की गई , जिसके बाद मिजोरम पुलिस ने जवाब दिया. इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह से घिर गई है. Assam-Mizoram dispute important meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-cycle-rally/