Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीमा विवाद: असम के सीएम का दावा पीएम मोदी की कोशिशों से शांति हुई कायम

सीमा विवाद: असम के सीएम का दावा पीएम मोदी की कोशिशों से शांति हुई कायम

0
774

पूर्वोत्तर के दो राज्य असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है. दोनों राज्यों के बीच मामले को सुलझाने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया था. जिसके बाद संयुक्त बयान जारी कर बातचीत के जरिए सीमा विवाद को हल करने की कोशिशों पर जोर दिया गया था. इस बैठक के बाद हालात को सामान्य बनाने के लिए असम सरकार की ओर से जारी उस एडवाजरी को भी वापस लेने पर सहमति बनी है जिसमें मिजोरम की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई थी. Assam-Mizoram dispute PM Modi initiative

इस बीच असम-मिज़ोरम बॉर्डर विवाद पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब विवाद हुआ था तब मैंने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी और हम लगातार गृह मंत्री के संपर्क में रहे और उन्होंने हमें जो सलाह दी उसी की वजह से शांति कायम हुई है. Assam-Mizoram dispute PM Modi initiative

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि मिज़ोरम और असम को अब कुछ समय तक अमन बनाने की ज़रूरत है क्योंकि इतना सब होने के बाद सब शांत होने में कुछ समय लगेगा. उसके बाद फिर किसी अंतिम समाधान के बारे में बात हो सकती है. निश्चित रूप से दोनों पक्ष शांति स्थापित करने के लिए कदम बढ़ाएंगे. Assam-Mizoram dispute PM Modi initiative

गौरतलब है कि 26 जुलाई को दोनों राज्यों के बीच हुए सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में असम के 6 पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. मिजोरम ने असम पर आरोप लगाया था कि सीमा विवाद की शुरुआत असम की ओर से हुई है. असम की ओर से पहली फायरिंग की गई , जिसके बाद मिजोरम पुलिस ने जवाब दिया. इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह से घिर गई है. Assam-Mizoram dispute PM Modi initiative

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-august-7-javelin-throw-day/