एक तरफ जहां कोरोना की वजह से भारत में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ भूकंप, तूफान और अब बारिश ने कोरोना काल में लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. असम में पिछले कुछ दिनों से लगातार होने वाली बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की वजह से 33 लोगों की मौत हो गई है.
असम में लगातार होने वाली बारिश के बाद ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. भारी बारिश की वजह से राज्य के 33 में से 23 जिलों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. लगातार होने वाली बारिश के बाद तटबंधों, सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राज्य के 33 में से 23 जिला में रहने वाले 14.95 लाख लोग भारी बारिश के बाद आने वाली बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को बारपेटा जिलें में तीन व्यक्तियों की और धुबरी, नगांव और नालबाड़ी में एक-एक व्यक्ति की बाढ़ जनित घटनाओं में मौत हुई है.
कोरोना संकटकाल के बीच जहां एक तरफ प्रवासी मजदूरों के वापसी के बाद असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या वृद्धि दर्ज की गई थी. वह अब असम के लोगों के सामने भारी बारिश की वजह से आने वाली बाढ़ एक नई मुसीबत लेकर सामने खड़ी नजर आ रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अभी भी अगले 24 घंटों में असम के साथ ही साथ देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-terror-in-maharashtra-lockout-to-be-implemented-again-in-navi-mumbai/