Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनाव आयोग ने बंगाल और ओडिशा विधानसभा उपचुनाव का किया ऐलान, 3 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने बंगाल और ओडिशा विधानसभा उपचुनाव का किया ऐलान, 3 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

0
938

चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है. इसी तारीख को ओडिशा की पिपली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा. जबकि 3 अक्टूबर को मतगणना होगी. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों और ओडिशा की एक सीट लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बंगाला की सत्ताधारी पार्टी ने राहत की सांस ली है. बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ेंगी.

गौरतलब है कि टीएमसी बीते कुछ दिनों से लगातार चुनाव आयोग से उपचुनाव कराने की मांग कर रही थी. क्योंकि तय वक्त पर चुनाव नहीं होता तो मुख्यमंत्री ममता की कुर्सी खतरे में पड़ सकती थी. नियमों के मुताबिक यदि कोई मुख्यमंत्री किसी विधानसभा या फिर विधानपरिषद का सदस्य नहीं है तो फिर उसे 6 महीनों के अंदर किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य है.

बीते दिनों होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1900 वोटों से हरा दिया था. बावजूद इसके पश्चिम बंगाल में 213 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीएमसी ने ममता बनर्जी को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना था. उसके बाद ममता 5 मई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नई पारी का आगाज कर चुकी है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी से बगावत करने वाले शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. जिसकी वजह से उन्होंने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर को छोड़ दिया है. ममता की जगह पर भोभन देव को टिकट मिला था और चुनाव में उनको कामयाबी भी मिली थी. लेकिन ममता की हार के बाद उपचुनाव के लिए रास्ता बनाने के लिए शोभन ने इस्तीफा दे दिया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/muzaffarnagar-sunday-kisan-mahapanchayat/