Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. इसके साथ ही बंगाल में 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया जबकि असम में 295 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस दौरान दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है. Assembly Elections 2021
चुनाव आयोग के मुताबिक, वहीं पश्चिम बंगाल में 79.79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है जबकि असम में शाम छह बजे तक 72.30 फीसदी वोटिंग हुई है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के दौरान 30 सीटों पर वोटिंग हुई है जबकि असम में 47 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. Assembly Elections 2021
यह भी पढ़ें: कौन हैं किसान नेता युद्धवीर सिंह जिन्हें बीच प्रेस कांफ्रेंस से अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार?
वहीं असम में भी पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. शाम 6 बजे तक राज्य की 47 सीटों के लिए आज 72.14% मतदान हुआ है. असम में पहले चरण में कुल 295 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. Assembly Elections 2021
बंगाल में छिटपुट हिंसा
पहले चरण के मतदान के दौरान बंगाल से कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आई हैं. कांथी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला हुआ है. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे. लेकिन उनके कार ड्राइवर को चोट आई है. Assembly Elections 2021
इसके अलावा बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के सालबोनी में एक मतदान केंद्र पर सीपीआईएम और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हुआ. इन 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.