Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल में अम्फान तूफान ने मचाई तबाही, चक्रवात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

बंगाल में अम्फान तूफान ने मचाई तबाही, चक्रवात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

0
1756

 चक्रवाती तूफान अम्फान ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में खतरनाक रूप से दस्तक दी. बंगाल के अलावा उससे सटे कई राज्यों में भी अम्फान का असर देखने को मिला. हालांकि सबसे ज्यादा असर बंगाल में देखने को मिला जहां चक्रवात की चपेट में आने से राज्य में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक शख्स की जान हावड़ा में चली गई. वहीं, दूसरे की मौत नॉर्थ 24 परगना में हुई. इसके अलावा भी एक इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ी.

तेज हवाओं की वजह से हजारों पेड़ उखड़ गए और 100 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रही जबकि दमदम में शाम 7 बजकर 20 मिनट पर हवा की रफ्तार 133 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात अम्फान का प्रभाव कोरोना वायरस से भी बदतर है. उन्होंने अम्फान तूफान से करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हताहतों की संख्या 12 तक भी जा सकती है. ओडिशा में इसका असर देखने को मिला है. हालांकि इन दोनों राज्यों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें मुस्तैद हैं.