Gujarat Exclusive > राजनीति > सदैव अटल पहुंचे राष्ट्रपति और PM मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

सदैव अटल पहुंचे राष्ट्रपति और PM मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

0
678

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा की नीव डालने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है. Atal bihari vajpayee jayanti 

इस मौके पर उनके समाधि स्थल सवैद अटल पर आज सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेता दिग्गज नेता पहुंचकर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

अटल जयंती के मौके पर मोदी सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में 2500 किसान चौपाल कर नए कृषि कानून को लेकर जागरुक करने की कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर वाजपेयी को किया याद

अटल जयंति पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा.” Atal bihari vajpayee jayanti 

वाजपेयी हमेशा प्रेरणा का रहेंगे केंद्र

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को याद करते हुए लिखा “विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन. अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी.” Atal bihari vajpayee jayanti 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया “पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ.

उन्होंने भारत में विकास एवं सुशासन के नए मापदण्ड तय किए. अटलजी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश उनके विचारों से सदैव प्रेरणा लेता रहेगा.” Atal bihari vajpayee jayanti 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-sonia-gandhi/