Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार आत्माराम परमार की भव्य जीत

गुजरात उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार आत्माराम परमार की भव्य जीत

0
793

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा की आठ सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं.

अबडासा, लिंबडी, मोरबी, डांग, कपराडा, धारी, गढडा और करजण में उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था.

गुजरात के पूर्व मंत्री आत्माराम परमार ने गढडा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है. आत्माराम परमार ने 23,047 वोटों से जीत दर्ज की है.

कांग्रेसी उम्मीदवार मोहनलाल सोलंकी हार गए हैं.

कांग्रेस से गद्दारी करने वाले नेताओं की वजह से हुआ उपचुनाव

इसी साल जून महीने में गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले कांग्रेस के विधायकों को भाजपा ने बड़ा तोहफा देते हुए 5 विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है.

भाजपा जहां विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग रही थी. वहीं कांग्रेस गद्दारों को सबक सीखाने के लिए चुनावी प्रचार को एक अभियान बना दिया था.

नतीजे आने के बाद रूपाणी का बढ़ा कद

आज घोषित होने वाले परिणाम में साफ हो गया है कि गुजरात में भाजपा की पकड़ आज भी मजबूत है. इस उपचुनाव में मिलने वाली कामयाबी के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कद भी बढ़ गया है.

इतना ही नहीं नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष ने भव्य जीत हासिल कर अपने नई पारी का आगाज किया है.

कांग्रेस ने एक ओर चुनाव प्रचार किसानों के कर्ज व फसल के दाम के व युवाओं के बेकारी पर फोकस रखा.

दूसरी ओर, वह पार्टी छोड़ने वाले विधायकों को जनता का गद्दार बताकर उनको वोट ना देने की अपील करते रहे.

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुजरात में किए गए विकास कार्य तथा केंद्र सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं पर अपना प्रचार केंद्रित रखा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-grand-victory-dang/