Gujarat Exclusive > गुजरात > एटीएस और क्राइम ब्रांच करेंगी बिन सचिवालय पेपर लीक मामले की जांच: प्रदीप सिंह जाडेजा

एटीएस और क्राइम ब्रांच करेंगी बिन सचिवालय पेपर लीक मामले की जांच: प्रदीप सिंह जाडेजा

0
735

गौण सेवा पसंदगी मंडल बोर्ड की ओर से ली गई बिन सचिवालय परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी के विरोध में छात्र गांधीनगर में हजारों की तादाद में पहुंचकर हंगामा किया और परीक्षा रद्द करने की मांग पर डंटे रहे. जिसके बाद गुजरात सरकार बैकफुट पर आते हुए परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि इस मामले की जांच चालू है और जो लोग भी मामले में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर गांधीनगर में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच एटीएस और क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी.

राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने बताया कि गैर सचिवालय की परीक्षा में अनियमितता की कुल 39 शिकायतें मिलीं. इसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सीट का गठन किया था. सीट की जांच में पेपर लीक होने व परीक्षा के दौरान नकल के आरोपों की पुष्टि हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने परीक्षा रद करने का निर्णय किया है.

बिन सचिवालय कलार्क की 3910 पदों के लिए 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने 17 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में हिस्सा लिया था. लेकिन गुजरात के कई हिस्सों में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की खबर मिलने के बाद कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था.