Gujarat Exclusive > गुजरात > गोरधन झडफिया की हत्या की साजिश, ATS ने चार अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

गोरधन झडफिया की हत्या की साजिश, ATS ने चार अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
1052

अहमदाबाद: गुजरात बीजेपी के दिग्गज नेता गोरधन झडफिया की हत्या की मकसद को लेकर अहमदाबाद आने वाले दो शार्प शूटरों में से एक को एटीएस ने 18 अगस्त की आधी रात को वीनस होटल से गिरफ्तार किया था.

जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए गया था. ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि गुजरात एटीएस ने छोटा शकील गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार 4 आरोपियों में से 3 महाराष्ट्र के हैं जबकि 1 कर्नाटक का रहने वाला है.

होटल वीनस से गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर इरफान शेख से पूछताछ के बाद इन चारों के शामिल होने की बात सामने आई है.

क्या है पूरा मामला?

गुजरात एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा शकील गिरोह के शार्प शूटर अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर स्थित वीनस होटल में ठहरा है.

गुप्त सूचना के आधार पर 18 अगस्त को तड़के सुबह करीब 4.30 बजे एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने वीनस होटल में छापेमारी कर इरफान शेख को गिरफ्तार कर लिया था.

जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की गई थी.

यह भी पढ़ें: गोरधन झडफिया की हत्या करने आने वाला शार्प शूटर कोरोना पॉजिटिव

गिरफ्तार आरोपी इरफान इलियास उर्फ ​​कालिया नामक शूटर से सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में शामिल चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि ये आरोपी 2002 में गुजरात के गृह मंत्री रहे गोरधन झडफिया के साथ ही साथ कई भाजपा नेताओं को टार्गेट बना रहे थे.

शूटर को पाकिस्तान मिली थी सुपारी- रिपोर्ट

मिल रही जानकारी के अनुसार छोटा शकील के शार्पशूटरों को पाकिस्तान से सुपारी मिली थी.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एटीएस डीवायएसपी केके पटेल ने कहा, “आरोपी छोटा शकील गिरोह का है इसका गुजरात से क्या कनेक्शन है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/1101-new-corona-cases-registered-in-gujarat-in-last-24-hours-14-dead/