Gujarat Exclusive > देश-विदेश > साध्वी के बयान को लेकर कांग्रेस ट्वीटर पर हुई हमलावर, बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर बोला हमला

साध्वी के बयान को लेकर कांग्रेस ट्वीटर पर हुई हमलावर, बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर बोला हमला

0
652

बीजेपी सांसद और मालेगांव बलास्ट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने के बाद सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस सत्तारुढ़ बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने जहां सदन में हंगामा मचाकर कार्यवाही से दूरी बना ली वहीं कई कांग्रेसी नेता ट्वीटर पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, ‘चुनाव में गोडसे का गुणगान किया तो सुरक्षा समित का सदस्य बना दिया. अब संसद में गोडसे का गुणगान किया है, लगता है केन्द्र में मंत्री बनने का टाइम आ गया है…कहीं रक्षा मंत्री तो नहीं. अब मोदी जी मन से इनाम देंगे क्या? उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रज्ञा ठाकुर ने पहले भी गोडसे को देशभक्त कहा है और आज फिर कहा. मोदी जी पहले दिल से माफ़ नहीं करने वाले थे और अब शायद किडनी, लिवर से भी माफ़ नहीं कर पाएंगे’.

 

वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ट्वीट करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ़ नहीं करने की बात कहने वाले मोदी जी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को क़तई माफ़ नहीं करना चाहिये. देश तो उन्हें इस बयान के लिये कभी भी माफ़ नहीं करेगा. भाजपा से देश अब यह जानना चाहता है कि वो गांधी जी के साथ हैं या गोडसे के साथ? उन्हें अब यह स्पष्ट करना चाहिये. यदि वो गांधी जी के साथ हैं तो गांधी जी के हत्यारे को महिमा मंडित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अविलंब भाजपा को करनी चाहिये.’

वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वो गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ? मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा. गांधी के देश में गोडसे महिमामंडित नहीं हो सकता’. उन्होंने आगे कहा, ‘शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा. नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करें. वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है.’

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी निशाना साधा उन्होंने लिखा, ‘देश की संसद में खड़े होकर भाजपा की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया. अब प्रधानमंत्री जी (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूम धाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं? महात्मा गांधी अमर हैं’.

गौरतलब हो सदन में गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी के खिलाफ पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. लेकिन कांग्रेस इस मौके को हाथ से खोना नहीं चाहती इसीलिए इसे लगातार भुनाने की कोशिश कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/is-ahmedabads-network-of-high-profile-beggars-concerned-with-dps-ashram/