Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता संशोधन कानून के मुखर विरोधी कन्हैया पर हमला, काफिले पर पथराव में हुए घायल

नागरिकता संशोधन कानून के मुखर विरोधी कन्हैया पर हमला, काफिले पर पथराव में हुए घायल

0
687

बिहार के सुपौल से एक बड़ी खबर आ रही है. जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर का सिर फट गया, जबकि कन्हैया कुमार भी घायल हो गए हैं. दोनों को निकट के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक सभा करके सहरसा जा रहे कन्हैया पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. घटना सदर थाना के मल्लिक चौक की है. इस हमले के दौरान गाड़ी का कांच टूट गए. गाड़ी चला रहे ड्राइवर का सिर फट गया. पत्थरबाजी की घटना में कन्हैया भी घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

 

इससे पहले छात्र नेता कन्हैया कुमार सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक सभा में शामिल होने के लिए नेमनमा गांव पहुंचे. जहां कन्हैया ने लोगों से सहयोग की अपील की और आए हुए आम लोगों से डब्बे में राशि डालने का आग्रह किया. ताकि सीएए, एनआरसी के खिलाफ लड़ाई जारी रह सके.