Gujarat Exclusive > यूथ > ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को रास आई भारतीय परंपरा, विनी रामन संग दोबारा की सगाई

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को रास आई भारतीय परंपरा, विनी रामन संग दोबारा की सगाई

0
1180

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का भारतीय परंपराओं से प्रेम किसी से छुपा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर भारत को पसंद करते हैं और अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं. इसी बीच कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अभी पिछले महीने ही मैक्सवेल ने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रामन को रिंग पहनाकर सगाई की थी. अब इस जोड़े ने भारतीय परंपरा के अनुसार एक बार फिर सगाई की है.

मैक्सवेल और विनी रमन की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मालूम हो कि आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के लिए खेलने वाले मैक्सवेल और विनी एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. मैक्सवेल और विनी ने इस बार वैदिक रीति-रिवाज से अपनी सगाई संपन्न की है.

दूल्हन वाली ड्रेस में नजर आ रहीं विनी ने गहरे हरे रंग का लहंगे के साथ चूड़ियां और गोल्ड नेकलेस पहना हुआ है. दूसरी ओर मैक्सवेल ने भी हरे रंग की शेरवानी पहनी हुई है. विनी ने इस कार्यक्रम की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

दोनों ने रिश्तों का खुलासा फरवरी में किया था. मैक्सवेल ने जानकारी देते हुए बताया था कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्द शादी प्लान करने जा रहे हैं. विनी रमन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ”पिछली रात मैंने भारतीय रीती रिवाजों के साथ ग्लेन मैक्सवेल के साथ सगाई की. मैक्सवेल को बता दिया कि शादी कैसे होने वाली है. सगाई में दोस्त और परिवाले वाले मौजूद थे. फोटोग्राफी शेवान फोटोग्राफी ने की है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-made-a-mistake-in-counting-the-number-of-defaulters/