Gujarat Exclusive > यूथ > ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने फिर की बदसलूकी, सिराज और सुंदर को कहा ‘कीड़ा’

ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने फिर की बदसलूकी, सिराज और सुंदर को कहा ‘कीड़ा’

0
357

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर लगातार वहां के स्थानीय दर्शक (Australian Fans) नस्लीय टिप्पणी कर रहे हैं. यह सिलसिला चौथे टेस्ट में भी जारी रहा. ब्रिस्बेन में चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस (Australian Fans) ने फिर मोहम्मद सिराज को नस्लीय शब्द कहे. इससे पहले भी सिडनी टेस्ट के दौरान ऐसा ही वाकया हुआ था.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई फैंस (Australian Fans) के एक समूह ने मोहम्मद सिराज और आर आश्विन की जगह खेल रहे वाशिंगटन सुंदर को कई बार ‘कीड़ा’ कहकर संबोधित किया. दर्शकों (Australian Fans) ने अपशब्दों का इस्तेमाल तब किया जब दोनों खिलाड़ी बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने भाजपा को बताया कोरोना से खतरनाक वायरस

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक, कुछ दर्शकों ने सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अखबार के मुताबिक, केट नाम के एक दर्शक ने बताया कि सिराज और सुंदर को लेकर कुछ दर्शक लगातार गलत बातें बोल रहे थे और चिल्ला रहे थे. बता दें कि वाशिंगटन सुंदर इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि सिराज का यह तीसरा टेस्ट मैच है.

तीसरी बार शिकार बने सिराज

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई फैंस (Australian Fans) के दुर्व्यवहार का ये लगातार तीसरा मामला. तीनों मामलों में मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गई हैं. इससे पहले तीसरे टेस्ट के दौरान भी एक घटना में सिर्फ सिराज और दूसरी घटना में सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गई थीं. ये सिडनी टेस्ट के दौरान हुआ था.

बोर्ड की फटकार का कोई असर नहीं

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस तरह की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय टीम से माफी मांगी थी. सीए ने कहा कि था वो इस मामले में आईसीसी की जांच का इंतजार कर रही है. विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटर भी इस तरह की घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन अब तक स्थानीय दर्शकों में बोर्ड की बातों का कोई खास असर नहीं हुआ है और वे लगातार भारतीय खिलाड़ियों के साथ बद्तमीजी कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें