Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस के नए प्रभारी हो सकते हैं अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश के नाम पर भी चर्चा

गुजरात कांग्रेस के नए प्रभारी हो सकते हैं अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश के नाम पर भी चर्चा

0
1136

नई दिल्ली/गांधीनगर: गुजरात में अगले साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाला है. राजीव सातव के निधन के बाद अब तक किसी को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अविनाश पांडे को गुजरात कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. avinash pande gujarat congress incharge

मोहन प्रकाश के नाम पर भी चर्चा avinash pande gujarat congress incharge

हालांकि गुजरात कांग्रेस का प्रभारी जिस किसी को भी बनाया जाएगा वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विश्वासपात्र और करीबी हो सकता है. पांडे के साथ-साथ गुजरात के प्रभारी के रूप में मोहन प्रकाश के नाम की भी चर्चा हो रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक गुजरात के कांग्रेस प्रभारी के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में जब अशोक गहलोत गुजरात कांग्रेस के प्रभारी थे, तब कांग्रेस ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी गहलोत अहम भूमिका निभा सकते हैं. avinash pande gujarat congress incharge

प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है avinash pande gujarat congress incharge

गुजरात में दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस को सफलता दिलाने की जिम्मेदारी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को दी जा सकती है. गुजरात में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और सांसद राजीव सातव का कोरोना की चपेट में आने के बाद निधन हो गया था. उसके बाद से पार्टी अभी तक इस फैसले नहीं पहुंच पाई है कि किसको जिम्मेदारी दी जाए.  avinash pande gujarat congress incharge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/godhra-mla-threatened-with-death/