Gujarat Exclusive > गुजरात > ऑनलाइन क्लास में वीभत्स मैसेज, बिना जांच के स्कूल ने छात्र का एडमिशन किया रद्द

ऑनलाइन क्लास में वीभत्स मैसेज, बिना जांच के स्कूल ने छात्र का एडमिशन किया रद्द

0
1021

अहमदाबाद: सैटेलाइट इलाके में मौजूद आर. एच कपाड़िया स्कूल में कक्षा 7 की जूम ऐप पर चल रहे ऑनलाइन में छात्र के नाम पर वीभत्स मैसेज दिखाई दिया था. जिसके बाद स्कूल संचालकों ने बिना मामले की जांच के स्कूल के छात्र का एडमीशन रद्द कर दिया. इस मामले को लेकर छात्र के अभिभावकों ने स्कूल से मांग किया कि उनके बच्चे के नाम से किसी अन्य ने ऐसी अश्लील हरकत की है. लेकिन स्कूल मानने को तैयार नहीं जिसके बाद अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले को लेकर शिकायत की है.

सैटेलाइट के राम देवनगर इलाके में मौजूद आर.एच कपाड़िया स्कूल के कक्षा सात में पढ़ने वाला छात्र आनंदनगर में रहता है. 3 जुलाई की सुबह छात्रों का जूम ऐप पर ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं. क्लास खत्म होने के बाद उनके पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उनके बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया है. जब वे इस बारे में स्कूल प्रशासन से मिले, तो उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने ऑनलाइन कक्षा में एक वीभत्स मैसेज भेजा था. इसलिए बाकी की फीस जमाकर अपने बच्चे का एलसी ले जाए. लेकिन जब अभिभावकों ने स्कूल से सबूत मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया.

छात्र के पिता साइबर सेल में करेंगे शिकायत

स्कूल प्रशासन के फैसले के खिलाफ छात्र के माता-पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है. इतना ही नहीं छात्र के माता-पिता ने कहा कि उसे बदनाम करने और उसका भविष्य खराब करने की कोशिश स्कूल कर रही है. छात्र के पिता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की इच्छा जताई है. ताकि मामले की गहराई से जांच हो सके.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-sealed-social-distancing-in-ahmedabad-bank/