Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिग बॉस फेम जयश्री रमैया ने की आत्महत्या, पिछले साल मांगी थी इच्छा मृत्यु

बिग बॉस फेम जयश्री रमैया ने की आत्महत्या, पिछले साल मांगी थी इच्छा मृत्यु

0
452

सोमवार को कन्नड़ सिनेमा की एक नामी एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) का शव आज उनके घर में फांसी पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि जयश्री रमैया पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थीं.

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज चल रहा था. जयश्री रमैया बिग बॉस सीजन 3 की प्रतियोगी थीं. जयश्री के इस तरह दुनिया से जाने के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: बंगाल में राम के नाम पर घमासान, ममता बोलीं- हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) ने जब अपने परिवार और दोस्तों के फोन कॉल्स और मैसेज के जवाब नहीं दिए तो उनके दोस्तों ने आश्रम में संपर्क किया. जब आश्रम अथॉरिटी ने देखा तो पाया जयश्री का शव पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

काम नहीं मिलने से थी तनाव में

कहा जा रहा है कि पिछले काफी समय से काम नहीं मिलने की वजह से जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) काफी परेशान थीं, जिसका जिक्र उन्होंने कई बार अपने दोस्तों से भी किया था. वह डिप्रेशन में चली गई थीं. पिछले साल जयश्री रमैया ने फेसबुक पोस्ट के जरिए डिप्रेशन की जानकारी दी थी.

उन्होंने (Jayashree Ramaiah) सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाइव सेशन किया था, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इतना ही उन्होंने यह तक कह दिया कि वो डिप्रेशन से फाइट नहीं कर सकती और उन्हें इच्छा-मृत्यु चाहिए.

बता दें कि जयश्री रमैया (Jayashree Ramaiah) को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था, वे एक बेहतरीन डांसर थीं. उन्होंने 2015 में कन्नड़ बिग बॉस रियालिटी शो में हिस्सा लिया था. उन्होंने फिल्म Uppu Huli Khara से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें