Gujarat Exclusive > गुजरात > बच सकती थी आयशा! अगर 72 मिनट की बातचीत में आरिफ ने उसे ना उकसाया होता?

बच सकती थी आयशा! अगर 72 मिनट की बातचीत में आरिफ ने उसे ना उकसाया होता?

0
1019

शहबाज़ शेख/ज़ैनुल अंसारी, अहमदाबाद: Ayesha Suicide Case: कुछ दिन पहले मुस्कान के साथ इस नश्वर दुनिया को अलविदा कहने वाली आयशा की आत्महत्या आज हमारे समाज की संकीर्ण मानसिकता को दर्शा रही है. आयशा की आत्महत्या के कई पहलुओं पर चर्चा की जा रही है, लेकिन आयशा के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे भी पहलु हैं जिनसे लोग अनजान हैं. किस वजह से स्कूल और कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आयशा को आत्महत्या जैसे बड़े कदम को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा, इस पर चर्चा जोरों पर है.  Ayesha Suicide Case

अहमदाबाद के वाटवा की रहने वाली आयशा की आत्महत्या करने के पीछे उसके पति की असहनीय यातना को वजह बताया जा रहा है. जिस दिन आयशा ने आत्महत्या की, उस दिन वह सुबह 9 बजे मुस्कुराते हुए घर से निकली. हालांकि, जब वह अपने ऑफिस पहुंची तो उसके मन में यह विचार आया कि उन्हें अपनी दुनिया को फिर से आबाद करने के लिए प्रयास करना चाहिए. Ayesha Suicide Case

आयशा ने आखिरकार अपने पति आरिफ को फोन मिलाया और उससे फोन पर 72 मिनट तक बात की. जिसमें आरिफ पर आयशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. बातचीत के दौरान आरिफ ने कहा,

“अगर तुम कल मरने के बारे में सोच रही तो जाओ आज ही मर जाओ. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम मरती हो या नहीं, लेकिन मरने से पहले तुम मुझे एक वीडियो भेज देना जिससे मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगे.”

आयशा, आरिफ की बातें सुनकर हैरान रह गई और उसने अपने पिता को फोन किया. उसने अपने पिता से कहा कि आरिफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. वह मेरे साथ नहीं रहना चाहता. इसलिए मैं दुनिया से तंग आ गई हूं. मैं जीना नहीं चाहती. आयशा के पिता लियाकत अली ने बेटी को समझाया और उसे घर लौटने को कहा. हालांकि, पति की बातों से दुखी आयशा ने घर जाने के बजाय आत्महत्या करने का फैसला किया. Ayesha Suicide Case

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला कोरोना से संक्रमित, आज है जन्मदिन Ayesha Suicide Case

गुजरात एक्सक्लूसिव बात करते हुए आयशा के पिता लियाकत अली ने कहा,

मेरी बेटी की शादी के दो महीने बाद ही उसका पति आरिफ उससे झगड़ा करने लगा था. आयशा के ससुराल वाले भी उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. हालांकि, आयशा चुप रही और अपनी दुनिया को बचाने के लिए सब कुछ सहन कर लिया. इसी दौरान आयशा को पता चला कि उसके पति आरिफ का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. आयशा ने अपनी सास को इसकी जानकारी दी. आरिफ की मां ने भी उसे मनाने के बजाय उसके बेटे आयशा को परेशान करना और धमकी देना शुरू कर दिया.

आरिफ और आयशा के ससुराल वाले उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे. आयशा की शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए उसके पिता ने 1.50 लाख रुपये भी दिए. फिर भी उनकी मांग खत्म नहीं हो रही थी. आखिरकार दहेज को लेकर झगड़ा बढ़ गया और आरिफ ने आयशा को अहमदाबाद में उसके पिता के घर छोड़ आया. यहां कुछ दिनों बाद दोनों समाज के लोगों ने मध्यस्थता की और दोनों पक्षों के बीच बाचतीत की. Ayesha Suicide Case

आयशा पिछले 6 महीने से अपने पिता के घर पर रही थी. आयशा ने अपने दुखी विवाहित जीवन को भूलाने के लिए एक नए जीवन की शुरुआत की. आयशा एक महीने से शाहीबाग में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी.  Ayesha Suicide Case

स्कूल और कॉलेज की टॉपर थी आयशा

आयशा पढ़ने में काफी तेज थी. उसने जमालपुर के एफडी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की थी. आयशा ने बीए तक पढ़ाई की थी और आगे भी पढ़ना चाहती थी. शादी तय होने के बाद आयशा के पति ने उसे आगे पढ़ाने के लिए भी कहा था.

आयशा का परिवार पिछले कुछ सालों से अहमदाबाद के वाटवा इलाके में रह रहा है और उसके पिता एक  टेलर का काम करते हैं. राजस्थान के परिचित ने आरिफ और आयशा की मुलाकात कराई थी. इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे. इस दौरान आरिफ बड़ी-बड़ी बातें करता था और उस दरमियां उसने आयशा को अपनी बातों में फंसा लिया. आरिफ के माता-पिता को भी आयशा को पसंद थी और दोनों ने आखिरकार घरवालों की रजामंदी के बाद खुशी से निकाह किया था. Ayesha Suicide Case

आयशा का अंतिम वीडियो राजस्थान से वायरल

आयशा ने एक वीडियो बनाया और अहमदाबाद के रिवरफ्रंट से साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. वीडियो आयशा ने अपने पति आरिफ को भेजा था. आयशा के पिता लियाकत अली का कहना है कि आरिफ ने खुद अपने बचाव में वीडियो वायरल किया. Ayesha Suicide Case

आयशा की आत्महत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरिफ और उसके परिवार को झटका लगा है. फिलहाल अहमदाबाद पुलिस की एक टीम आरिफ को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हो गई है जबकि राजस्थान पुलिस ने भी आरिफ और उसके परिवार की तलाशी तेज कर दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें