अयोध्या: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोग मतदाताओं को खुश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अयोध्या पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामजन्मभूमि परिसर में पौधारोपण किया. उसके बाद शाह हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंचकर पूजा की, इसके अलावा अमित शाह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से अयोध्या में मुलाकात की. अयोध्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता बनर्जी मिलकर धारा 370 हटने का विरोध कर रहे थे. 5 अगस्त 2019 को PM ने संसद में धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया. अखिलेश यादव जब वोट मांगने आए तो पूछना कार सेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने क्यों गोली चलाई.
अमित शाह ने राम मंदिर को एक बार फिर से चुनावी मुद्दा बनाते हुए कहा कि जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं, रोक सकें तो रोक लें लेकिन किसी में इतना दम नहीं है. PM ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण किया. औरंगज़ेब के ज़माने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता वो मन मसोस कर वापस आता था.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के घर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस मामले को लेकर भी अमित शाह ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है. आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jk-army-big-action-against-terrorists/