Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आयोध्या विवाद: दिसंबर के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेगी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

आयोध्या विवाद: दिसंबर के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेगी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

0
383

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ दिसंबर के पहले सप्ताह में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है.
पर्सनल लॉ बोर्ड के तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी.

बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के पुनर्विचार याचिका दायर करने से बोर्ड पर कोई विपरीत कानूनी प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सभी मुस्लिम संगठन पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर एक राय रखते हैं.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. और विवादित जमीन पर राम मंदिर का निर्माण जबकि मस्जिद के लिए किसी दूसरी जगह पर पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था.