Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अयोध्या जमीन खरीद विवाद: नेता- अधिकारियों ने खरीदी बड़े पैमाने पर जमीन, CM ने दिया जांच का आदेश

अयोध्या जमीन खरीद विवाद: नेता- अधिकारियों ने खरीदी बड़े पैमाने पर जमीन, CM ने दिया जांच का आदेश

0
548

अयोध्या में राम मंदिर जमीन खरीद फरोख्त का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था कि इस बीच जमीन खरीद का नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. जिसके बाद यहां की जमीन सोना उगलने लगी हैं. इसी का फायदा उठाते हुए अयोध्या के नेता और अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर जमीन खरीद ली है. वह अभी औने पौने दाम पर, मामला सामने आने के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को जांच सौंपी गई है. मिश्रा को पांच दिन में जांच पूरी करके रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का फैसला आने के बाद वहां के कमिश्नर, मेयर, आईएएस अधिकारी, स्थानिक भाजपा विधायक और इन तमाम के रिश्तेदारों ने ताबड़तोड़ जमीन खरीद ली थी.

राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के साथ इन नेता और अधिकारियों ने किसानों की जमीन औने-पौने दाम खरीद ली है. इस जमीन पर राज्य सरकार नया अयोध्या विकसित करने की तैयारी कर रही है ऐसे में इनके द्वारा खऱीदी गई लाखों की जमीन करोड़ों में बेची जाएगी. मिल रही जानकारी के अनुसार कई नेता और अधिकारी अभी भी जमीनों को खरीदने की लाइन में लगे हुए हैं. इसका खुलासा होने के बाद योगी सरकार ने इसकी जांच कराने का फैसला किया है.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर लगा था जमीन खरीदने में भ्रष्टाचार का आरोप

अयोध्या में जारी राम मंदिर का निर्माण इन दिनों जोरों से चल रहा है. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंदिर का निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर घपला करने का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ट्रस्ट पर 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदकर भारी घोटाला करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के सांसद ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय पर करोड़ो रुपया चम्पत करने का आरोप लगाया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-251/