Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप

भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप

0
711

राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच मंगलवार शाम अयोध्या में छोटी दीवाली जैसा नजारा देखने को मिला. भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या नगरी दीये से जगमगाती नजर आई.

सरयू तट पर भी दीप जलाए गए हैं. सिर्फ राम की पैड़ी नहीं बल्कि पूरा शहर दीपों से जगमगा रहा है.

हनुमान गढ़ी जाने वाला रास्ता फूलों से सजाया गया.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के मामले 65 हजार पार, 24 घंटे में 25 की मौत

पीएम मोदी राम मंदिर के शिलान्यास वाली पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले ‘दीपोत्सव’ के तहत अपने सरकारी आवास पर मिट्टी के दीपक जलाए.

राज्य के कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.

उदयभान सिंह ने किया पाठ

योगी सरकार में मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के घर रामचरित मानस पाठ चल रहा है.

खुद मंत्री हारमोनियम बजाते हुए देखे गए. उन्होंने पूरे घर और गली में की लाइटिंग की है.

आडवाणी ने बताया ऐतिहासिक क्षण

वहीं लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा,

“अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है. इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया.”

हार्दिक देंगे 21 हजार का दान

गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल राम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपये का दान देंगे.
कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने कहा कि हालांकि उन्हें धर्म में ‘असीम विश्वास’ है लेकिन वे ‘कट्टरपंथी’ नहीं हैं.
उम्मीद करते हैं कि मंदिर देश में ‘राम राज्य’ की शुरुआत करेगा.

पटेल का यह बयान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की पूर्वसंध्या पर आया है.
विपक्षी दल के 26 वर्षीय नेता ने कहा, ‘ मैं आशा करता हूं कि मंदिर भारत और गुजरात में राम राज्य लाएगा.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें