Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अयोध्या पर जल्द आ सकता हे फैसला, सभी राज्यो के लिए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की

अयोध्या पर जल्द आ सकता हे फैसला, सभी राज्यो के लिए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की

0
486

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवायजरी जारी की है। गौरतलब हे कि 17 नवंबर को सेवानिवृति से पहले CJI रंजन गोगोई राम मंदिर पर फैसला सुना देगे।

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

गृह मंत्रालय ने राम मंदिर के फैसले से पहले सभी राज्यों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। सभी राज्यों को फैसले को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रो के मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां भेजी है। इन 40 कंपनियों में 4000 पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान शामिल हैं। अयोध्या के लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई है। इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों के शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

13 से 16 नवंबर के बीच आ सकता है फैसला

अयोध्या पर फैसले को लेकर कुछ का मानना है कि शुक्रवार 8 नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे फैसला आ सकता है। तो कुछ का मानना है की जुमे की नमाज के बाद ही फैसला आ सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की विशेष पीठ यानी 12 नवंबर के बाद इस मामले में फैसला सुनाएगी। यानी 13 से 16 नवंबर के बीच किसी भी दिन राम मंदिर पर फैसला आ सकता है। 9 से 12 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा।