Gujarat Exclusive > गुजरात > अयोध्या फैसला: गुजरात सरकार के मंत्री का 29 सालों पुराना मन्नत पूरा!

अयोध्या फैसला: गुजरात सरकार के मंत्री का 29 सालों पुराना मन्नत पूरा!

0
570

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले से जहां लोगों में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं सबसे ज्यादा खुशी गुजरात के केबिनेट मंत्री भुपेन्द्र सिंह चुडास्मा को मिलते हुए नजर आ रही है. क्योंकि इस फैसले के बाद 29 साल से रखने वाला मन्नत पूरा हो गया है.

गुजरात सरकार के केबिनेट मंत्री चुडास्मा 1990 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मिठाई नहीं खाने की मन्नत रखी थी जो आज 29 सालों के बाद पूरा हुआ है. आज सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जगह पर राम लला विराजमान करने का फैसला सुनाया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद आज 29 सालों से चली आई भूपेन्द्र सिंह चुडास्मा की मुराद भी पूरी हो गई है.

दरअसल 1990 में राम मंदिर निर्माण को लेकर निकलने वाली रथयात्रा के समय चुडास्मा ने मंदिर निर्माण को लेकर मन्नत रखा था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा मिठाई नहीं खाऊंगा. गुजरात की राजधानी गांधीनगर के स्वर्णिम संकूल-1 में मौजूद चुडास्मा की आफिस में हर दिन आने वाले मेहमानों का मुंह मिठा करवाया जाता है. लेकिन चुडास्मा पिछले 29 सालों से खुद मिठाई नहीं खाकर अपने वचन को पूरा किया ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस ऐतिहासिक फैसला के बाद कब चुडास्मा मिठाई खाकर अपने मन्नत को तोड़ने वाले हैं.