Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

0
770

कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत खराब होने के बाद उनको सीतापुर जेल प्रशासन ने इलाज के लिए लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है.Azam Khan admitted Medanta Hospital

सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान 30 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गए थे. उसके बाद से ही उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी. उनका ऑक्सीजन स्तर कम होने की वजह से ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है. Azam Khan admitted Medanta Hospital

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती Azam Khan admitted Medanta Hospital

मिल रही जानकारी के अनुसार आजम खान को फिलहाल लखनऊ के मदांता अस्पताल की 8वीं मंजिल पर बने कोरोना वार्ड में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है मंत्री की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है. Azam Khan admitted Medanta Hospital

ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए Azam Khan admitted Medanta Hospital

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती के बाद आजम खान की सिटी स्कैन, एक्सरे और खून की कई जांच के बाद पता चला है कि पूर्व मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण मिला है. गौरतलब है कि आजम खान और अब्दुल्ला 30 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. सीतापुर जिला जेल प्रशासन ने बताया कि कोरोना की चपेट में आने के बाद उनको इलाज के लिए लखनऊ भेजने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने जेल से बाहर जाने से मना कर दिया था. Azam Khan admitted Medanta Hospital

देश में कोरोना की स्थिति Azam Khan admitted Medanta Hospital

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 66 हजार 161 नए मामले दर्ज किए गए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,62,575 हो गई है. जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 3,754 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई है. बीते कुछ दिनों से दैनिक मामले 4 लाख के पार दर्ज हो रहे थे. जिसकी वजह से हर गुजरते दिन के साथ स्थिति ज्यादा खतरनाक बनती जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश में संपूर्ण लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है. लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा कर दी गई है. Azam Khan admitted Medanta Hospital

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/thailand-callgirl-death-sp-leader-charged/