Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा- अगला 72 घंटा बेहद अहम

कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा- अगला 72 घंटा बेहद अहम

0
826

कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत खराब होने के बाद उनको सीतापुर जेल प्रशासन ने इलाज के लिए लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है. सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान 30 अप्रैल को कोरोना की चपेट में आ गए थे. उसके बाद से ही उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी. ऑक्सीजन स्तर कम होने की वजह से उनको ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया था. Azam Khan condition is critical

अगला 72 घंटा बेहद अहम Azam Khan condition is critical

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने आजम के स्वास्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती के बाद आजम खान की सिटी स्कैन, एक्सरे और खून की कई जांच के बाद पता चला है कि पूर्व मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण मिला है. खान के लिए अगला 72 घंटा काफी अहम है. Azam Khan condition is critical

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती Azam Khan condition is critical

मिल रही जानकारी के अनुसार आजम खान को फिलहाल लखनऊ के मदांता अस्पताल की 8वीं मंजिल पर बने कोरोना वार्ड में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है मंत्री की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है. Azam Khan condition is critical

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खा रहे रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही साथ सीतापुर जेल में बंद अन्य 13 कैदियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने सभी कैदियों को अलग-अलग अहाते में रखने का फैसला किया था. Azam Khan condition is critical

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-central-government-attack/