Gujarat Exclusive > राजनीति > 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!

27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!

0
348

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर निकल चुके हैं. कल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद स्थानीय कोर्ट ने उनका रिलीज ऑर्डर जारी किया था. जिसके बाद वह आज सुबह सीतापुर जेल से बाहर निकल गए. जेल से रिहाई के बाद उनका सपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. आजम खान को जेल से रिसीव करने उनके दोनों बेटे और शिवपाल सिंह आए थे.

जेल से रिहा होने के बाद आजम खान का काफिल सीतापुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर पहुंचा, वहां जलपान के बाद उनका काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया है.

आजम खान की रिहाई पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!”

सुप्रीम कोर्ट ने कल उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में सपा नेता आज़म खान को अंतरिम जमानत दे दी थी. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी. SC का कहना है कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamata-banerjee-bjp-serious-charges/