Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बाबा का ढाबा के मालिक को शोहरत दिलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

बाबा का ढाबा के मालिक को शोहरत दिलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

0
829

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में लोकप्रिय बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि तालाबंदी की चपेट में आने वाले कांता प्रसाद का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा था.

जिसकी वजह से बड़ी संख्या में बाबा का ढाबा पर लोग खाने के लिए पहुंचे इतना ही नहीं लोग मदद के लिए भी आगे आए थे.

यूट्यूबर गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी का मालिक ने लगाया आरोप

आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया के तहत शोहरत दिलाने वाले बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के अनुसार उन्होंने गौवर पर आरोप लगाया है कि वीडियो बनाकर मेरी मदद के लिए उन्होंने अपने परिवार वालों का और अपने दोस्तों का मोबाइल नंबर और खाता नंबर दिया था.

इससे जो भी पैसा मिला उसे उन्होंने हड़प लिया है.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि अक्टूबर में बाबा का ढाबा नामक एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. तालाबंदी की वजह से आर्थिक तंगी से दो-चार होने वाला बुजुर्ग दंपत्ति बेहद परेशान था.

इसका वीडियो यूट्यबूर गौरव ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों से मदद की मांग की थी. वीडियो बुजुर्ग दंपत्ति रोते हुए बता रहे हैं कि ग्राहकों के नहीं आने से वह दिन में मुश्किल से 100 रुपया कमा पाते हैं.

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर आरोप लगाया कि उनके नाम पर लोगों से जो मदद की राशि मिली थी उसका उन्होंने गबन कर लिया है.

मदद के नाम पर गौरव पर कांता प्रसाद ने धोखा देने का आरोप लगाया है.

मामला सामने आने के बाद गौरव ने दावा किया कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं है कि जल्द ही इसको लेकर खुलासा करुंगा और बैंक का स्टेटमेंट भी जारी करुंगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-14/