Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा ने मरने से पहले 29 भक्तों में बांट दिया कोरोना

हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा ने मरने से पहले 29 भक्तों में बांट दिया कोरोना

0
1299

कोरोना काल में देश में कई अजीबो-गरीब घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. खासतौर से मध्य प्रदेश से कई अजीब खबरें सामने आ रही हैं. पहले खबर आई थी कि एक नाई की वजह से मध्य प्रदेश के एक गांव में कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे. अब खबर आ रही है एक झाड़ फूंक वाले बाबा ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया है.

झाड़फूंक, टोना-टोटका और अंधविश्वास के सहारे धर्म-कर्म से भोले-भाले लोगों की बीमारी और समस्याएं दूर करने वाले बाबा आपको बीमारी भी परोस सकते हैं. एमपी के रतलाम में ऐसा हुआ भी है जब एक संक्रमित बाबा ने अपने भक्तों को भी कोरोना बांट दिया. असलम नाम के बाबा की 4 जून को कोरोना के कारण मौत हुई. प्रशासन ने बाबा के कॉन्टेक्ट तलाश कर लोगों को क्वारेंटाइन किया. जब इन सबके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे तो शहर में कोरोना विस्फोट हो गया. इस बाबा ने अपने मरने से पहले 29 लोगों को कोरोना बीमारी बांट दी.

रतलाम के नयापुरा का यह बाबा झाड़फूंक करता था और ताबीज देता था. लोग बड़ी संख्या में इसके पास जाते थे और यह कभी-कभी लोगों के हाथ भी चूमता था. प्रशासन अभी और इस बाबा के संपर्क में आये लोगों को तलाश रहा है. इस बाबा के कारण जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वह शहर के बाबा के निवास स्थान नयापुरा क्षेत्र के ही है.

हालात यह है कि नयापुरा अब हॉटस्पॉट बन गया है. नयापुरा और लोहार रोड कंटेनमेंट एरिया पास-पास हैं. इन दोनों इलाकों से ही आधे संक्रमित सामने आए हैं. बाबा के सीधे संपर्क में आने वालों में 29 पॉजिटिव हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/patanjali-says-they-found-corona-treatment/