Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बाबा राम देव ने भी माना महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर, मोदी सरकार को दी नसीहत

बाबा राम देव ने भी माना महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर, मोदी सरकार को दी नसीहत

0
406

आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरीके से फेल मोदी सरकार के लिए एक और बुरी खबर है, भ्रष्टाचार के मामले में भी दो पायदान आगे बढ़ चुकी है. अक्सर मोदी सरकार की हिमायत में खड़े रहने वाले योगगुरु रामदेव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर साल 2020 के अपने एजेंडे को लोगों के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को कई नसीहत भी दी.

बाबा राम देव ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया में हो रहे आंदोलन को लेकर कहा कि हर समय छात्रों को आंदोलन नहीं करना चाहिए. हर समय आजादी के नारे लगाना, जब गांधी जी वाली, नेहरू वाली और भगत सिंह वाली आजादी की बात होती है तो समझ आता है, लेकिन जब जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाते है तो ये गद्दारी है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को एक बात सोचनी चाहिए कि देश के लोगों ने जनादेश बीजेपी को दिया है और हमें संविधान के अनुसार मोदी जी को 2024 तक का समय देना चाहिए.बाबा ने कहा कि भारत जितना बीजेपी और मोदी का है उतना रामदेव और विपक्ष का भी है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी आज सबसे बड़ी समस्या है और इस पर सरकार को काम करना चाहिए.