Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बाबा राम देव आज लॉन्च करेंगें कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

बाबा राम देव आज लॉन्च करेंगें कोरोना की आयुर्वेदिक दवा

0
1693

कोरोना संकटकाल में हर कोई दवा खोजने और बनाने का दावा कर रहा है, इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव भी कोरोना की दवा बनाने का ऐलान किया है. पतंजलि आयुर्वेद की औषधि ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ को आज बाबा राम देव और आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे. इस मौके पर इस दवा का कोरोना के मरीजों पर की गई क्लीनिकल ट्रायल की भी जानकारी दी जाएगी.

पतंजलि योगपीठ के मुताबिक कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. दवा के लॉन्चिंग के दौरान वैज्ञानिकों की टीम, शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे.

आचार्य बालकृष्ण कुछ दिन पहले दावा किया था कि पतंजलि ने पांच माह तक चले शोध और चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद कोरोना की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने में कामयाब हुई है.

बकौल आचार्य बालकृष्ण इस दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं. यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है. अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है.

इससे पहले भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक और दवा को मंजूरी मिल गई है. COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत की फार्मा कंपनी Hetero को एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की इजाजत दे दी है. Hetero की इस दवाई को भारत में COVIFOR के नाम से बेचा जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lord-jagannaths-rath-yatra-began-in-puri-after-the-green-signal-from-the-supreme-court/