Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बाबा रामदेव ने फिर से लॉन्च की कोरोना की दवा, कहा- अब कोई नहीं उठा पाएगा सवाल

बाबा रामदेव ने फिर से लॉन्च की कोरोना की दवा, कहा- अब कोई नहीं उठा पाएगा सवाल

0
602

भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का दूसरा चरण भी चल रहा है. Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

इस बीच योग गुरु रामदेव ने एक बार फिर से कोरोना वायरस की दवा लॉन्च की है.

कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग प्रोग्राम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

अब कोई नहीं उठा पाएगा सवाल

इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अब कोई भी हमारे ऊपर सवाल नहीं उठा सकता, क्योंकि आयुष मंत्रालय ने करोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है. Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

इतना ही नहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारी इस दवा से कोरोना से संक्रमित लोगों को इलाज आसानी से होगा.

रामदेव का सपना ही भारत सरकार का सपना- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

इस मौके पर रामदेव ने इशारे-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि हमने बीते साल जब दवा लॉन्च किया तब कुछ लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया था. Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

ऐसे लोगों को लगता था कि रिसर्च सिर्फ विदेशी धरती पर हो सकती है. लोग आयुर्वेदिक दवा को शक की नजरिया से देख रहे थे. लेकिन हमारी दवा पर जो शक के बादल छाए हुए थे वह अब छंट चुके हैं.

इतना ही नहीं इस मौके पर उनके साथ मंच साझा करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि बाबा पर किसी भी प्रकार का शक नहीं किया जाना चाहिए.

रामदेव का सपना ही भारत सरकार का सपना है.

पिछले साल बाबा को लगा था बड़ा झटका  Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

गौरतलब है कि पिछले साल बाबा रामदेव ने ऐलान किया था कि उनकी कंपनी पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा बना ली है. जब उन्होंने ये ऐलान किया है तब से उनके लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

पहले आय़ुष मंत्रालय फिर राजस्थान और बिहार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी बाबा रामदेव को बड़ा झड़का दिया है. Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र में बाबा की नकली दवा को बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी .राजस्थान और बिहार में योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इस दवा की ब्रिकी पर पाबंदी लगा दी है.

पहले आय़ुष मंत्रालय और आईएमआरसी ने बाबा के दावे से अपना पल्ला झाड़ लिया और दवाई के प्रचार पर रोक लगा दी थी. Baba Ramdev Corona Medicine Launch 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-votes-in-ram-name/