Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चौतरफा विवाद बढ़ने के बाद रामदेव ने बयान लिया वापस, कहा- मौजूदा चिकित्सा पद्धति का नहीं हूं विरोधी

चौतरफा विवाद बढ़ने के बाद रामदेव ने बयान लिया वापस, कहा- मौजूदा चिकित्सा पद्धति का नहीं हूं विरोधी

0
1091

कोरोना महामारी के बीच अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर मरीजों की दिनों रात सेवा करने वाले डॉक्टरों और एलोपैथी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने विवादित बयान दिया था. लेकिन चौतरफा विवाद के बाद रामदेव ने अपना बयान वासप ले लिया है. रामदेव ने कहा कि हम आधुनिक चिकित्सा पद्धति और एलोपैथी के विरोधी नहीं है. जीवन रक्षा प्रणाली और सर्जरी के क्षेत्र में एलोपैथी ने काफी तरक्की की है.

रामदेव ने अपना विवादित बयान लिया वापस Baba Ramdev statement back

स्वामी रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट से केंद्रीय मंत्री को संबोधित करते हुए अपनी सफाई दिया और लिखा “माननीय श्री हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्दतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूँ और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.” Baba Ramdev statement back

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी का किया था इजहार Baba Ramdev statement back

रामदेवा के इस विवादित बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने नाराजगी का इजहार किया था. उन्होंने पत्र लिखकर बयान को वापस लेने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा “संपूर्ण देशवासियों के लिए कोरोना के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं. बाबा रामदेवा जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई. मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है.” Baba Ramdev statement back

पतंजलि योगपीठ के लेटरपैड पर लिखी अपनी सफाई में रामदेव ने कहा कि मैं मौजूद चिकित्सा पद्धति और एलोपैथी का विरोधी नहीं हूं. हम यह मानते हैं कि मौजूदा चिकित्सा पद्धति ने काफी तरक्की की है. रामदेव ने आगे कहा कि उनके वीडियो का जो अंश पेश किया गया है वह कार्यकर्ताओं के साथ के एक बैठक का है. जिसे एक व्हाट्सऐप पर मैसेज को पढ़कर सुनाया था. बावजूद अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है तो मुझे खेद है. Baba Ramdev statement back

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-79/