Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, टारगेट पर थे कई बड़े नेता

दिल्ली में बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, टारगेट पर थे कई बड़े नेता

0
692
  • Terrorist arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस के हाथों एक बार फिर से लगी बड़ी कामयाबी
  • आतंकी संगठन बब्बर खालसा के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार
  • दिल्ली पंजाब के बड़े नेता को बनाने वाले थे शिकार  

एक बार फिर से दिल्ली पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. आतंकी संगठन बब्बर खालसा के दो आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े दिलावर सिंह उर्फ भूपेंद्र और किलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार इनके टारगेट पर राजधानी दिल्ली और पंजाब के कई बड़े नेता थे.

मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी Terrorist arrested

दिल्‍ली पुलिस स्पेश सेल के मुताबिक मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल के दोनो आतंकी पंजाब में कई मामलों को लेकर वॉन्टेड थे.

पश्चिम दिल्ली इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों की ओर से होने वाली फायरिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया.

इन आतंकियों के पास से छह पिस्तौल और 40 से ज्यादा गोलियां बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति पर बोले PM मोदी, पढ़ने से ज्यादा सीखने पर दिया गया है महत्व

ISIS आतंकी के घर से मिला भारी मात्रा में विस्फोटक सामान

गौरतलब है कि इससे पहले बीते 22 अगस्त को राजधानी दिल्ली में आईएसआईएस के कथित आतंकी को धौला कुआ इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.

पुलिस के अनुसार आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अब्दुल यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ इन विस्फोट सामान से किसी बड़े फिदायनी हमले की फिराक में था.

शुक्रवार रात स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद देर रात एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जानकारी हाथ लगी थी कि आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया था. Terrorist arrested

गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल की टीम आतंकी को लेकर उसके गांव उतरौला के बढ़िया भैसाही गांव पहुंची थी. जहां से पुलिस के हाथों भारी मात्रा में बम बनाने का सामान मिला है.

इससे पहले भी ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के दो संदिग्धों को किया था गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के दो अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था.

इनकी पहचान इंदरजीत सिंह गिल और जसपाल सिंह के रूप में हुई थी.

इन दोनों आतंकियों पर पंजाब में खालिस्तान का झंडा लहराने और तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-taunt-on-modi-government-news/