Gujarat Exclusive > राजनीति > पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को कहा अलविदा, भाजपा को लगा बड़ा झटका

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को कहा अलविदा, भाजपा को लगा बड़ा झटका

0
906

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के कुछ दिनों बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. आसनसोल से बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. फेसबुक पर बाबुल सुप्रियो ने एक पोस्ट डालकर सांसद का पद भी छोड़ने का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह भाजपा को पसंद करते और भाजपा का हिस्सा बने रहेंगें. babul supriyo politics goodbye

बाबुल सुप्रियो अपने फेसबुक पर लिखा कि लोगों की सेवा के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है. राजनीति से अलग होकर भी लोगों की सेवा की जा सकती है. अपने पोस्ट में उन्होंने जोर दिया कि वह हमेशा से बीजेपी का ही हिस्सा रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने आगे लिखा टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. babul supriyo politics goodbye

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवंटित आवास) छोड़ दूंगा. मैं संसद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं. गौरतलब है कि मशहूर गायक सुप्रियो ने साल 2014 में भाजपा के साथ जुड़कर सियासी पारी शुरू की थी. बंगाल के आसनसोल लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. लेकिन बीते दिनों मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद मंत्री पद से हटा दिया गया था. babul supriyo politics goodbye

भाजपा ने कुछ महीने पहले होने वाले विधानसभा चुनाव में टॉलीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा था लेकिन वह 50 हजार वोटों से हार गए थे. राजनीति से अलविदा कहने के वक्त भी मंत्री पद जाने का दुख दिखा उन्होंने कहा कि क्या इस फैसले से मेरे मंत्री पद के जाने से रिश्ता है. हां है लेकिन कुछ हद तक. babul supriyo politics goodbye

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pv-sindhu-semi-final-loss/