Gujarat Exclusive > यूथ > ब्रिटनी स्पीयर्स के चाहकों के लिए बुरी खबर, डांस रिहर्सल के दौरान टूटा पैर

ब्रिटनी स्पीयर्स के चाहकों के लिए बुरी खबर, डांस रिहर्सल के दौरान टूटा पैर

0
485

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रिटनी स्पीयर्स उछल-उछलकर डांस कर रही हैं. लेकिन यह डांस रिहर्सल उस समय दर्द भरे माहौल में तब्दील हो जाती है, जब डांस करते हुए उनका संतुलन बिगड़ जाता है और उनके पांव में मोच आ जाती है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा हैः ‘मैंने छह महीने से डांस नहीं किया था, इसलिए मैं भरपूर जोश में डांस कर रही थी. और हां मैं यह भी जानती थी कि मैं नंगे पांव हूं. हंसना मत, लेकिन मैं नंगे पांव ज्यादा अच्छे डंग से ग्रिप बना पाती हूं. लेकिन आप सुन सकते हैं कि मैंने अपना पांव कहां तुड़वाया…सॉरी आवाज कुछ ज्यादा ही तेज आती है. ‘

बता दें, अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का पूरा नाम ब्रिटनी जीन स्पीयर्स है. मिसिसिपी में जन्मी और लुइसियाना में बड़ी हुईं स्पीयर्स सबसे पहले 1992 में ‘स्टार सर्च’ प्रोग्राम में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नेशनल टेलीविज़न पर दिखाई दी थी. इसके बाद वह 1993 से 1994 तक डिज़्नी चैनल की टेलीविज़न सीरीज ‘द न्यू मिकी माउस क्लब’ अपनी एक्टिंग जारी रखा.

1999 में ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपना पहला एल्बम ‘बेबी वन मोर टाइम’ को रिलीज किया. फिर अगले ही साल 2000 में रिलीज़ हुए उसी का दूसरा एल्बम ‘ऊप्स!… आइ डिड इट अगेन’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली और इसके बाद वह धीरे-धीरे पूरे दुनिया में ‘पॉप आइकॉन’ के रूप में छा गईं.