Gujarat Exclusive > यूथ > ‘द रॉक’ के फैंस के लिए बुरी खबर, पिता रॉकी की मौत, WWE में चलता था सिक्का

‘द रॉक’ के फैंस के लिए बुरी खबर, पिता रॉकी की मौत, WWE में चलता था सिक्का

0
346

हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन के पिता रॉकी जॉनसन का निधन हो गया है. रॉकी डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार रह चुके थे. रॉकी की मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने की सिलसिला शुरू हो गया है.

रॉकी जॉनसन 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की डब्ल्यूडब्ल्यूई में उन्हें बड़ी कामयाबी मिली और कुछ ही वक्त में उनकी गिनती डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गजों में होने लगी. वहीं द डब्ल्यूडब्ल्यूई आर्गनाइजेशन ने रॉकी जॉनसन के निधन को बड़ी क्षति करार देते हुए शोक व्यक्त किया है.

बता दें कि रॉकी ने टोनी एटलस के साथ मिलकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए द सोल पैट्रोल नाम की एक टीम बनाई. बड़ी बात है कि यह डब्ल्यूडब्ल्यूई की पहली अफ्रीकी अमेरिकी टीम थी और इस टीम ने 1983 में वाइल्ड सैमोन्स को हरा दिया था.