Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बदायूं मामले में NCW सदस्य का अजीब बयान, कहा- रात में बाहर न जाती तो बच जाती

बदायूं मामले में NCW सदस्य का अजीब बयान, कहा- रात में बाहर न जाती तो बच जाती

0
365

बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले (Badaun Gangrape Case) में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य चंद्रमुखी ने एक अजीब बयान दिया है. दरअसल चंद्रमुखी बदायूं में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. यहां उन्होंने परिवार वालों से बातचीत की और घटना (Badaun Gangrape Case) की बारे में जानकारी ली.

चंद्रमुखी ने कहा कि किसी के प्रभाव में महिला को कहीं नहीं जाना चाहिये और शाम को तो बिल्कुल नहीं.

यह भी पढ़ें: सोनू सूद के खिलाफ BMC ने दर्ज कराई शिकायत, रिहायशी इमारत को होटल बनाने का आरोप

उन्होंने कहा कि अगर शाम के समय वो महिला नहीं गई होती या परिवार का कोई सदस्य साथ में होता तो शायद ऐसी घटना (Badaun Gangrape Case) नहीं घटती, लेकिन ये सुनियोजित था, क्योंकि उसको फोनकर बुलाया गया. वो वहां गई.

पुलिस की भूमिका पर सवाल

चंद्रमुखी देवी ने कहा कि सरकार रेप जैसे मामलों में बहुत सख्त है. लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं घटित हो जा रही हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात इस मामले में पुलिस की भूमिका है. मैं पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि ठीक है ग्राणीण क्षेत्र है. बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ ये कह देना कि एक घटना में पूरी पुलिस फोर्स लगी हुई थी, दूसरी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, इतना विलंब हुआ. चंद्रमुखी देवी ने कहा कि एसएसपी से मेरी बात हुई है. उन्होंने मुझे बताया कि जिस समय महिला यहां आई वो बेहोश थी.

मुख्य आरोपी की तलाश

मालूम हो कि बदायूं में आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिला के साथ तीन जनवरी को गैंगरेप (Badaun Gangrape Case) किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर महिला के साथ मंदिर में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले (Badaun Gangrape Case) में तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी की पुलिस को तलाश है जो एक पुजारी बताया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें