Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बदायूं गैंगरेप मामले पर सीएम योगी सख्त, कहा- जरूरत पड़े तो लगाएं एसटीएफ

बदायूं गैंगरेप मामले पर सीएम योगी सख्त, कहा- जरूरत पड़े तो लगाएं एसटीएफ

0
360

बदायूं गैंगरेप मामले (Badayun Gangrape Case) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए एडीजी से तुरंत घटना की रिपोर्ट मांगी है. सीएम योगी ने कहा है कि इस घटना (Badayun Gangrape Case) में जो भी दोषी शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़े तो स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाए.

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अगर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी लगाना पड़े तो उन्हें लगाकर जल्द घटना की जांच की जाएं. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. उन्होंने घटना (Badayun Gangrape Case) के लिए जरूरत अनुसार फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाये जाने की भी स्वीकृति दी.

यह भी पढ़ें: हज पर जाने वाले भारतीयों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, मुख्तार अब्बास ने किया ऐलान

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने बदायूं की घटना का संज्ञान लिया है, इस संबंध में ADG से रिपोर्ट मांगी है. निर्देश दिए गए हैं कि अगर एसटीएफ को भी लगाना पड़े तो उन्हें लगाकर जल्द घटना की जांच की जाए और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाए.”

मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badayun Gangrape Case) जिले में 50 वर्षीय एक महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है. इस मामले (Badayun Gangrape Case) में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है. इस मामले के मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार है.

इस मामले में एक पुजारी समेत तीन लोगों पर आरोप लगा है. मामला रविवार की देर शाम का बताया जा रहा है. उधर बदायूं में महिला के साथ हुए इस गैंगरेप और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है.

रविवार की है घटना

बीते रविवार को बदायूं (Badayun Gangrape Case) में 50 वर्षीय महिला अपने गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. जिसके बाद महिला का शव मिला संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के गुप्तांग पर चोटें आई हैं और महिला का पैर भी फैक्चर पाया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें