Badayun Gangrape Case: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी के बावजूद उत्तर प्रदेश में जुर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच खबर है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badayun) जिले में 50 वर्षीय एक महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले (Badayun Gangrape Case) में एक पुजारी समेत तीन लोगों पर आरोप लगा है. मामला रविवार की देर शाम का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के लिए पदार्पण करेंगे नवदीप सैनी
उधर बदायूं (Badayun) में महिला के साथ हुए इस गैंगरेप और हत्या के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है.
पोस्टमार्ट्म से गैंगरेप की पुष्टि
बीते रविवार को बदायूं (Badayun) में 50 वर्षीय महिला अपने गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. जिसके बाद महिला का शव मिला संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के गुप्तांग पर चोटें आई हैं और महिला का पैर भी फैक्चर पाया गया है.
प्रियंका ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले (Badayun Gangrape Case) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सवाल खड़े किए हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया, अब बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया. महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है.
पुलिस ने क्या कहा
वहीं बदायूं पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया है कि मामले में गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है और दो गिरफ्तारियां की गई हैं. बदायूं पुलिस के प्रमुख संकल्प शर्मा ने भी दो गिरफ्तारियों की पुष्टि की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.