Gujarat Exclusive > राजनीति > बहराइच: विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- सपा देश तोड़क जिन्ना की कर रही महिमा मंडन

बहराइच: विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी, कहा- सपा देश तोड़क जिन्ना की कर रही महिमा मंडन

0
124

बहराइच: अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश को दिल्ली का दरवाजा माना जा रहा है इसलिए यूपी पर सभी की नजरें टिकी हुई है. 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई है. राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे. इतना ही नहीं चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में 35.38 करोड़ की 98 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती को राष्ट्र एकता दिवस के रूप में मना रही थी और दूसरी तरफ सपा देश तोड़क जिन्ना की महिमा मंडन का कार्य कर रही थी.

बहराइच में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि जो देश तोड़क हैं वो कहीं किसान का शोषण करते हैं, कहीं नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, कहीं रामभक्तों पर गोलियां चलाते हैं, कहीं जिन्ना जैसे देश तोड़क का महिमामंडन करते हैं और अवसर मिलने पर कहीं पर प्रदेश के विकास परियोजनाओं पर डकैती डालने का काम करते हैं.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कोई गरीब अन्न के लिए भटकता था तब बसपा, सपा और कांग्रेस के नेताओं को पीड़ा नहीं होती थी, पिछली सरकारों में जब नौजवानों की नौकरी छीनी जाती थी तब इन्हें पीड़ा नहीं होती थी. इन्हें पीड़ा तब होती है जब माफियाओं के अवैध कमाई पर प्रदेश सरकार का बुलडोजर चलता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-policeman-liquor-smuggler-arrested/