Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > बजाज का धामेकादर ऑफर्स, दो हजार के भारी डिस्काउंट के साथ मिल सकती हैं ये बाइक्स

बजाज का धामेकादर ऑफर्स, दो हजार के भारी डिस्काउंट के साथ मिल सकती हैं ये बाइक्स

0
558

अगर आप कोई बेहतरीन माइलेज और कम्फर्ट वाली सिटी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि बजाज अपनी 100cc सेगमेंट वाली दो बाइकों पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है. ये ऑफर्स बजाज की नई CT110 और Platina HGear 110 पर मिल रहे हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘फायदा ही फायदा’ नाम से एक एड दिया गया है. जिसमें बाइक पर मिलने वाली छूट और अन्य लाभ के बारे में बताया गया है.

क्या है ऑफर

सीटी110 और प्लेटिना एच गियर 110 पर आपको दो हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही कंपनी इन बाइकों पर 5 फ्री सर्विस और 5 साल की फ्री वारंटी भी दे रही है. इस ऑफर की एक खास बात ये भी है कि इन बाइकों को सिर्फ 3,699 रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं. बजाज इन पर लो डाउन पेमेंट और 0 प्रोसेसिंग फीस का भी लाभ दे रहा है. बता दें कि ये ऑफर्स बजाज CT और Platina के अन्य मॉडल्स पर भी मिल रहे हैं.

अगर आप इन ऑफर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने पास की डीलरशिप पर जा सकते हैं या फिर कंपनी की वेबसाइट https://www.bajajauto.com/motor-bikes पर लॉगइन भी कर सकते हैं