Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कर्नाटक पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बजरंग दल कार्यकर्ता की पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या

कर्नाटक पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बजरंग दल कार्यकर्ता की पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या

0
465

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा में 26 साल के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कथित हत्या को धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन अब पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है. हत्या की वजह से इलाके में तनाव बढ़ गया था. जिसकी वजह से पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया था. इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे.

मिल रही जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता की रविवार रात करीब 9 बजे चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर शिवमोगा ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डॉ. त्यागराजन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पूछताछ के लिए 3-4 लोगों को हिरासत में लिया है, हमें लगता है कि ये पुरानी दुश्मनी की वजह से हुआ है लेकिन टाइमिंग थोड़ी खराब है. स्थिति अब नियंत्रण में है, आगे की जांच जारी है.

शिवमोग्गा बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर शिवमोगा के प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा ने कहा कि ये घटना बिना किसी समर्थन के नहीं हो सकती. आरोपी और मृतक के बीच कहासुनी हुई. मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया जाएगा.

प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा ने आगे कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है अभी तीन और लोग हैं, जल्द ही उन पर कार्रवाई होगी. एक कासिफ और दूसरा नदीम, कासिफ के ऊपर पहले से ही 10-12 केस हैं उन पर गहन जांच हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/united-nations-security-council-emergency-meeting-today/