Gujarat Exclusive > गुजरात > ‘Bye..Love You..!’अहमदाबाद की आयशा की तरह बालासिनोर के युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या

‘Bye..Love You..!’अहमदाबाद की आयशा की तरह बालासिनोर के युवक ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या

0
1017

महिसागर: अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा ने अपने पति और दहेज की भूखी सास की वजह से परेशान होकर फरवरी के अंत में साबरमती नदी में मौत की छलांग लगा दी थी.

आयशा ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने अपने साथ होने वाली दुर्दशा को बयान किया था. Balasinor Youth Suicide

इस आत्महत्या की घटना की वजह से हड़कंप मच गया था. लेकिन अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है बालासिनोर से, जहां प्रेमिका की बेवफाई से परेशान एक युवक ने वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली.

प्रेमिका की बेवफाई से परेशान युवक ने की खुदकुशी Balasinor Youth Suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार, बालासिनोर के महालक्ष्मी सोसाइटी में रहने वाले शिक्षक का पुत्र हर्षिल विदेश में मेडिकल की शिक्षा ले रहा है. Balasinor Youth Suicide

लेकिन फिलहाल कोरोना की वजह से होने वाली छुट्टी की वजह से अपने गांव में ही रहता है. इसी दौरान हर्षिल ने 5 अप्रैल को एक वीडियो बनाकर नर्मदा नहर में मौत की छलांग लगा दी.

वीडियो बनाकर की आत्महत्या Balasinor Youth Suicide

हर्षिल ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें वह अपनी प्रेमिका से कह रहा है, “बाय, लव यू, सो मच, मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं, लेकिन तुमने मुझे धोखा दिया.”

एक साल तुम्हारा किसी ओर से रिलेशनशिप है लेकिन तुमने मुझे बताया भी नहीं.” Balasinor Youth Suicide

अपने अंतिम वीडियो में हर्षिल ने अपना दुःख साझा किया और अपने ग्रुप में वीडियो वायरल करने के बाद नर्मदा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.

दो दिनों के बाद पुलिस ने नहर से हर्षिल के शव को बरामद किया. हर्षिल के इस कदम से हसता खेलता परिवार तबाह हो गया.

सेवालिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. Balasinor Youth Suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-weekend-lockdown/