देश और राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के खौफ की वजह से केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से राजधानी में ऐसे किसी भी प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी जाएगी, जिनमें 50 से अधिक लोग शामिल हों.
साथ ही सीएम केजरीवाल ने ने कहा, ‘दिल्ली के तीन होटलों- लेमन ट्री, रेड फॉक्स और आईबीआईएस में लोगों को अलग रखे जाने की व्यवस्था की गई है.’ उन्होंने बताया, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सात में से चार लोगों का इलाज जारी है. मामले बढ़ने पर पर्याप्त बिस्तरों का बंदोबस्त किया गया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली में जिम, नाइट क्लब और स्पा सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक नहीं होंगी.
उन्होंने यह भी कहा, शादियों को कोरोना वायरस के संबंध में जारी पाबंदियों से बाहर रखा गया है लेकिन तारीखों को आगे बढ़ाने पर विचार करने का सुझाव दिया गया है. सभी ऑटो, टैक्सियों को मुफ्त में संक्रमण मुक्त किया जाएगा, अधिकतर स्थानों पर हैंड सैनिटाइज़र मुहैया कराए जाएंगे.
Several steps taken today to deal wid Corona. pic.twitter.com/9GgeRxOEED
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2020
कोरोना वायरस की वजह से भारत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है जबकि डब्लूएचओ ने पहले ही इसे महामारी घोषित कर दिया है. इस बीमारी ने दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया है. भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 115 हो गए हैं. वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6500 के पार पहुंच गई है. भारत में भी दो लोगों ने इसकी वजह से अपनी जान गंवाई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/preparations-to-curb-the-corona-virus-vaccine-trial-in-america-from-today/